बुधवार, 14 अप्रैल 2021

चुनावी आचार संहिता उल्लंघन में जिला पंचायत प्रत्याशी के चार समर्थक गए जेल

 मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस ने जिला पंचायत प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने, जाम लगाने, झगडा करने वाले कुख्यात अपराधी जमशेद सीकरी के साथी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


12 अप्रैल को सारिक पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ चैराहा नहर पुल पर पहुंचा तथा अपनी 04 गाडियों को रास्ते में खडा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने तथा समर्थन करने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगा। सारिक की माता श्रीमती रुकसाना जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी है, जब लोगों द्वारा सारिक का विरोध किया गया तो उसने रोब दिखाते हुए लडाई-झगडा आरंभ कर दिया। पुलिस के अनुसार सारिक का पिता जमशेद शातिर अपराधी है जो हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है तथा वर्तमान में मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है। जमशेद पर हत्या,गैंगस्टर,एनएसए,गुण्डा जैसी धाराओं में 45 अभियोग पंजीकृत है। 

मौके पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने सारिक व उसके 03 अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा चारों वाहनों को सीज करते हुए चारों अभियुक्तों पर शांति भंग करने के लिए की कार्यवाही की गयी तथा जेल भेजा गया। उपरोक्त अभियुक्त सारिक द्वारा धारा 117 में पाबंद होते हुए भी ऐसी कृत्य करने के कारण उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...