मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

दो बिछुड़े मासूमों को परिवार से मिलाया


मुजफ्फरनगर । लावारिस हालत में मिले दो मासूम बच्चों को पुलिस की भागदौड़ ने उनके परिजनों से मिला ही दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दो मासूम बच्चे जो कि मंगलवार की सुबह लावारिस हालत में पंजाब नेशनल बैंक बुढ़ाना के एटीएम के पास खड़े हुए तो रहे थे। तब किसी के द्वारा इन बच्चों को बुढ़ाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की भागदौड़ के चलते पहले तो दोनों बच्चों के फोटो स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए उसके बाद दोनों बच्चों को बुढ़ाना कस्बे के लगभग सभी मौहल्लों में ले जाया गया। जहां दोनों बच्चों के परिजन मिल गये। पुलिस ने मौहल्लेवासियों के समक्ष दोनों बच्चों को सौंप दिया। बच्चों से मिलकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने बुढ़ाना पुलिस के हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह का बहुत बहुत आभार जताया। पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...