मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

जिले में आज फिर कोरोना का बवंडर, मिले 469 नए मामलें


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरवा में फिर बवंडर मचाया। जिले में आज 469 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
जनपद में कोरोना का कहर जारी रहते आज फिर 469 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। जनपद में पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 3000 से पार होने के बाद अब जनपद में 3044 एक्टिव पॉजिटिव केस हो गये हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से 14, मुजफ्फरनगर से 2, पुलिस लाइन से 2, रामलीला टील्ला से 4, सिचाईं विभाग से 1, मल्हूपुरा से 2, सुभाष नगर से 4, रामपुरी से 10, महमूदनगर से 1, सिविल लाइन से 2, ब्रह्मपुरी से 3, रेदासपुरी से 1, जनकपुरी से 4, लद्दावाल से 4, होली चौक से 1, भरतिया कॉलोनी से 5, प्रेमपुरी से 6, कृष्णापुरी से 5, पुलिस लाइन से 1, एटूजेड रोड से 1, चरण सिंह कॉलोनी से 1, संतोष विहार से 1, कृष्णा इंटर कॉलोज से 1, पशुपालन विभाग से 2, वाहर कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 8, गंगारामपुरा से 2, मारटिन गंज से 2, कुंचाअमिर सिंह से 1, गांधी कोलनी 18, गऊ शाला रोड़ से 1, योगेंद्रपुरी से 1, आबूपुरा से 1, कंबलवाला बाग से 2, साउथ खालापार से 1, जेआरपी थाना से 2, किदवई नगर से 1, कलेक्ट्रेट से 3, शिवपुरी से 2, त्यागी कॉलोनी से 1, आनंदपुरी से 6, बसंत विहार से 7, खालापार से 4, महावीर चौक से 1, साकेत कॉलोनी से 2, इंदिरा कॉलोनी से 4, अमित विहार से 1, संतोष विहार से 1, ट्रीगर कॉलोनी से 1, गीता एंक्लेव से 1, साउथ भोपा रोड़ से 1, जाट कॉलोनी से 1, खातियान चुंगी से 1, साउथ सिविल लाइन से 8, रामबाग से 1, गंगाविहार कॉलोनी से 3, मिमलाना रोड़ से 1, वसुंधरा रेजिडेंसी से 1, गऊ शाला से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 3, एटूजेड ड्यूपलेक्स से 1, सरकुलर रोड से 1, बागकेशोदास से 1, एसडी इंटर कॉलेज से 1, अवध विहार से 8, अग्रसेन विहार से 7, शाति नगर से 6, कुदनपुर से 1, सिद्धार्थनगर से 1, साउथकृष्णापुरी से 1, भोपा रोड़ से 2, एटूजेड़ कॉलोनी से 3, सराफा बाजार से 2, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से 1, हर्ष विहार से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 2, सरकुलर रोड़ से 2, जागृति विहार से 2, गुलशन विहार से 4, लंबा बाजार से 1, तुलसी नगर से 1, केवलपुरी से 1, वसुंधरा से 4, जसवंतपुरी से 1, सरवट से 1, एकता विहार से 1, सुथराशाही से 4, रुड़की रोड से 1, नॉर्थ सरवट से 1, पचेंड़ा रोड़ से 1, त्रिरुपति होम से 1, लक्ष्मण विहार से 1, भक्की से एक, कल्याणपुरी से 1, महावीर चौक से 1, डीडब्ल्यूएच से 6, रोड़वेज बस स्टैंड से 2, ऑफिसर कॉलोनी से 1, शकुंतला आवासा विहार से 1, स्टैंट बैंक कॉलोनी से 1, द्वारकापुरी से 1, नुमाइश कैंप से 1, आवासा विकास से 1, रेलवे स्टेशन से 1, न्याजूपुरा से 1, निर्माणा से 1, गांधी नगर से 3, अंकित विहार से 1, मेहऋषि गौतम एकेडमी से 1, कछौली से 1, जटमुझेड़ा से 1, शिवालिक नर्सिंग होम से 2, रोडवेज से 1, कूकड़ा से 2, चांदपुर से 1, लकडसंधा से 1, बौजपुरा से 1, रई से 1, सुथराशाही से 1, अलमासपुर से 5, आदर्श कॉलोनी से 9, सेंटर हेल्प लाइन से 3, धंधेड़ा से 1, रामपुर तिराहा से 3, कासिमपुर बाजार से 1, दधेड़ू खुर्द से 1, भंडूरा से 1, सैध नगला से 2, जड़ौदा से 1, पुरकाजी से 8, चरथावल से 25, बुढ़ाना से 10, बघरा से 17, मोरना से 2, खतौली से 62, जानसठ से 2, शाहपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 60 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र सीताराम निवासी जटमुझैड़ा की मुजफ्फरगर मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3044 हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...