बुधवार, 14 अप्रैल 2021

डल्लू देवता हादसे में मृतक की पत्नी को नौकरी और पांच लाख मुआवजे की मांग


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के डल्लू देवता मंदिर में बीते दिनों होली के अवसर पर हुए गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने की घटना पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा मृतकों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई थी। 

 उक्त सन्दर्भ में एस डी एम सदर  को द्वारकापुरी निवासी मृतक नवनीत शर्मा की पत्नी को 2 लाख का चेक देने की लिए भेजा गया लेकिन मुआवजे की राशि को लेकर परिजन तथा ब्राह्मण समाज इससे असंतुष्ट नजर आया तथा एसडीएम के समक्ष विनम्र प्रस्ताव रखा की मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, दोनों छोटे बच्चो को मुफ्त शिक्षा तथा 5 लाख का सहयोग अपेक्षित है क्योंकी पूर्व में मृतक आशु के परिजनों को सरकार द्वारा 5 लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया ,जबकि मृतक नवनीत का 9 दिनों तक एम्स , ऋषिकेश में इलाज चला तथा खर्च भी हुआ  ।

उक्त प्रतिनिधिमंडल के अनुसार मृतक की पत्नी शिक्षित तथा योग्य है अगर सरकार मदद करे तो पत्नी को जीवन यापन में आसानी हो सकती है ,वार्ता करने की लिए मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ,युवजनसभा महासचिव एडवोकेट शिवम त्यागी, आदर्श कॉलोनी ब्राह्मण सभा अध्यक्ष श्री रामानंद शर्मा एवं संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा , अधिवक्ता रामवीर सिंह , अधिवक्ता अमित गौर तथा वैश्य समाज की वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सिंघल आदि लोग मौजूद थे। इस सन्दर्भ में आज शाम ब्राह्मण तथा सर्व समाज ने एक संयुक्त बैठक बुलाई है तथा प्रशासन से वार्ता करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...