बुधवार, 14 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव स्थगित होने के मैसेज पर बोली पंचायत राज विभाग की निदेशक


लखनऊ । सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज फर्जी है जिसमें कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट को रिक्वेस्ट की गई है कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पंचायत के चुनाव टाल दिये जाएं। मैसेज में बताया गया है कि हाईकोर्ट आज बुधवार की शाम ही इस पर सुनवाई करेगा और अपना फैसला देगा कि चुनाव होंगे या टाल दिये जायेंगे। ये मैसेज पूरी तरह से अफवाह हैं। पंचायती राज विभाग की निदेशक आइएएस किंजल सिंह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है और ये मैसेज अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। पंचायत चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होने जा रहा है। सरकार ने कोर्ट में ऐसी कोई अर्जी नहीं डाली है। पहले चरण के चुनाव कल 15 अप्रैल को होंगे और आगे के चुनाव अपने तय कार्यक्रम के तहत ही होंगे। किंजल सिंह ने अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...