मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोविड सेंटर पर नोडल अधिकारी होंगे जवाबदेह


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु निम्नलिखित हास्पिटल/संस्था/भवनों का चयन किया गया है। उक्त हाॅस्पिटल पर कोविड संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर उपचार एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की सत्त निगरानी हेतु उनके नाम के सम्मुख अंकित निम्न नोडल अधिकारी तैनात किए गये

क्र0सं0 हास्पिटल का नाम नामित नोडल अधिकारी

1- भारत आयुर्वेदिक काॅलिज मुजफ्फरनगर डाॅ0 ईशमपाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी मु0नगर 7579182693

2- ईवान हाॅस्पिटल मुजफ्फरनगर डाॅ0 अक्षय कुमार कात्यायन जिला हौम्योपैथिक अधिकारी मुजफ्फरनगर 9412107537

3- हार्ट क्लीनिक एण्ड इमरजेंसी केयर सेण्टर, मु0नगर श्री अरविन्द कुमार तिवारी डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मुजफ्फरनगर। 9415040011

4- एल0-1 द्वारिका सिटी मुजफ्फरनगर श्री रामप्रकाश संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर  मुजफ्फरनगर 7235001709

5- ओल्ड वर्धमान हाॅस्पिटल महावीर चैक मु0नगर श्री शरद चन्द्रा डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर  मु0नगर  7235001728

उक्त नामित नोडल अधिकारीगण हाॅस्पिटल में तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया, मरीजों को दवा दिये जाने की प्रक्रिया, मरीजों के भोजन सम्बन्धी, मरीजों की चिकित्सा विजिट, सफाई व्यवस्था, हेल्प डेस्क एवं आक्सीजन की उपलब्धता आदि कार्याे पर अपनी सत्त निगरानी रखेंगे तथा समय-समय पर डीएम को अवगत कराते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...