मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

कर्फ्यू के बीच भाजपा नेता के पिता व्यापारी की हत्या कर लाखों की लूट


आगरा। नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी फ्रीगंज में एक वृद्ध कारोबारी की हत्या कर दी गई। बिना नंबर की कार से अपार्टमेंट पहुंची महिला समेत चार लोगों ने खुद को व्यापारी का रिश्तेदार बताकर चौकीदार से अपार्टमेंट का गेट खुलवाया। चारों ने व्यापारी के फ्लैट में पहुंचकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कमरे में रखी अलमारी और तिजोरी से लाखों रुपये की नकदी-जेवरात लूटकर रात 2 बजे फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस के साथ आईजी रेंज नवीन अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

हरीपर्वत थाना क्षेत्र में घास की मंडी स्थित रामादेवी मार्केट में भूतल पर 30 दुकाने हैं। मार्केट के प्रथम और दूसरे तल पर तिरंगा अपार्टमेंट है। इसमें 26 फ्लैट बने हुए हैं। अपार्टमेंट के प्रथम तल पर फ्लैट नंबर 10 में किशन गोपाल (67) अकेले रहते थे। उनका आढ़त का काम है। किशन अग्रवाल की बहन अलका अग्रवाल भाजपा नेता हैं। अपार्टमेंट के चौकीदार श्रीराम से किशन गोपाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे तक रोज की तरह दूध और फल मंगाने के लिए आवाज नहीं दी। इस पर चौकीदार उनके फ्लैट पर पहुंचा।

मुख्य दरवाजा खुला हुआ था, अंदर वाले कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। चौकीदार ने कुंडी खोली तो होश उड़ गए। कमरे में फर्श पर किशन गोपाल का शव पड़ा हुआ था। उनके दोनों पैर चादर से बंधे और चेहरे पर गमछा पड़ा हुआ था। कमरे में रखी तिजोरी और अलमारी खुली पड़़ी थीं। उन्हें चाबियों से खोला गया था, उसमें रखा सारा सामान गायब था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...