शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोरोना का कहर, 60 घंटे के लॉकडाउन की कैद में जिला













 मुजफ्फरनगर l देश के साथ साथ जिले में महा विकराल रूप धारण कर चुके कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले का सरकारी अमला पूर्ण रूप से मुस्तैद है l

आप आपको बता दें कि शासन द्वारा आदेश जारी करने के बाद जिले की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन को जिले में लागू किए गए 60 घंटे के लॉक डाउन को सफल बनाने तथा उसका सख्ती के साथ पालन कराने के आदेश दिए गए हैं l

इस दौरान जिले भर में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा l जिले के सभी बोर्डर को सील कर दिया गया है l जिससे आवागमन की स्थिति सुचारू ना हो सके तथा कोरोना की चेन को तोड़ने में सफलता मिल सके l जिले में 60 घंटों में केवल आवश्यक वस्तुओं के साथ शराब के सभी ठेके खुले रहेंगे l लॉक डाउन लागू होने से पहले जिले में कोरोना ने आज अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए l स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज 703 कोरोना के मरीज पाए गए हैं साथ 5 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है l अभी तक जिले में 3919 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है l जिले के सभी अधिकारी ज़िले में विकराल रूप धारण कर चुकी इस महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने और अपने आप और अपने परिवार को बचाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं l मगर जनता उनकी अपील को नज़र अंदाज कर भीड़ का हिस्सा बन बीमारी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...