गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

आक्सीजन खत्म होने से हडकंप 4 मरीजों की मौत


 लखनऊ । गुरुवार दोपहर लखनऊ और बरेली के अस्पातालों में ऑक्सीजन खत्म होने से चार मरीजों की मौत हो गई। कई मरीज गंभीर हो गए। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बरेली में तोड़फोड़ भी की गई। 

लखनऊ के शेखर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर ऑक्सीजन खत्म हो गया। इससे यहां भर्ती दर्जनों मरीज तड़पने लगे। मरीजों की हालत बिगड़ते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। मरीजों को तीमारदारों ने हाथ से पंप देकर राहत देने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो सका। इस बीच दो मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दस मरीज गंभीर हैं।

उधर बरेली के इज्जतनगर इलाके में स्थित अपेक्स अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से दो मरीजों की मौत हो गई। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। अस्पताल में तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल के मैनेजर को बिजली के पोल में बांधकर पीटा। तीमारदारों ने आरोप लगाया कि 18 हजार से 25 हजार तक वसूली हो रही है। रुपए देने के बावजूद सुविधाएं नहीं दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...