शनिवार, 17 अप्रैल 2021

दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर में कोविड-19 हैल्प डेस्क का गठन

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर  में कोविड-19 महामारी बचाव हेतु सचिव सलोनी रस्तोगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा हैल्प डेस्क का गठन किया गया।  

सचिव, सलोनी रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि गरीब, असहाय, एवम् जरूरतमन्द व्यक्यिों को विधिक सहायता एवम् अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हैल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें  दो कर्मचारीगण मेमपाल, लिपिक,  अजय कौशिक कनिष्ठ लिपिक, को नियुक्त किया गया है जो नियमित रूप से हैल्प डेस्क में बैठेगे। श्री मेमपाल का मोबाईल नम्बर 9410448764 व अजय कौशिक का मोबाईल नम्बर 8077983714 है। सचिव  द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य  सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 का लक्षण पाये जाने पर सैम्पलिंग कराये तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...