रविवार, 18 अप्रैल 2021

उत्तराखंड में भी 10वीं की परीक्षाएं रद,12वीं के एग्जाम स्थगित


देहरादून। सीबीएसई कि बाद उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाओं को रदद कर दिया है। इंटर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

सरकार के इस फैसले के बाद हाईस्कूल के एक लाख 48 हजार 355 को परीक्षा नहीं देनी होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार सुबह शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को इसके निर्देश दे दिए। इंटर मीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत से सहमति मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के बाबत यह निर्णय किया है। सीबीएसई पहले ही ऐसा कर चुका है। सूत्रों के अनुसार सरकार पहले परीक्षाओं को समय पर कराने के पक्ष में थी। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी थी। इसमें हाईस्कूल में 1.48 लाख और इंटर मीडिएट में एक लाख 22 हजार 184 छात्र-छात्र शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में होते इजाफे को देखकर सरकार ने अपना फैसला बदल लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...