शुक्रवार, 12 मार्च 2021

अभी बिगडेगा मौसम का मिजाज


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है. बादल छाने और बारिश होने से सुबह अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को अपने वाहनों की लाइट्स ऑन करके घर से निकलना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मार्च दिल्ली को ओला पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया है. इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में दिन में भी बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. बता दें कि IMD ने पहले ही यह पूर्वानुमान जता दिया था कि गर्मी की वजह से 24 घंटों में हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...