शुक्रवार, 12 मार्च 2021

NEET परीक्षा एक अगस्त को


नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता या प्रवेश परीक्षा या NEET 2021 का आयोजन 1 अगस्त को किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन शुरू हो जाएगा. एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए एडमिशन पोर्टल ntaneet.nic.in पर रजिस्टर करना होगा.

NEET 2021 को पेन-एंड-पेपर मोड में और साल में सिर्फ एक बार आयोजित किया जाएगा. स्नातक चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और कक्षा 12वीं या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोर विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ध्यान रहे कि जो छात्र इस साल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे वो भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ स्कैन किए गए दस्तावेजों की एक सूची जमा करनी होगी जैसे कि कक्षा 10 और 12 के सर्टिफिकेट और मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई फोटो, साइन और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...