शनिवार, 13 मार्च 2021

देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

 


हरिद्वार । नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी ट्रेन की एक बोगी में भयानक आग लग गई है।आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया और तुरंत बोगी से ट्रेन से अलग कर दिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय पर खलबली मच गई। एडीआरएम एन एन सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद से डीआरएम भी जाएंगे।


आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। कोच में जब आग लगी तब 35 यात्री सवार थे। जिन्हें मौके पर ही अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया। डीसीएम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। सभी को देहरादून पहुंच दिया गया है। यह घटना हरिद्वार के राजा टाइगर रिजर्व के कासरों के करीब की बतायी जा रही है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...