शनिवार, 13 मार्च 2021

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की देखरेख में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जिले के दोनों मंत्रियों ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर l





जिला चिकित्सालय में आज अचानक से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सीएमओ से मिलकर बातचीत की और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और 130 करोड़ वासियों को कोरोना वायरस कि वेक्सीन लगवाने के लिए अब बीजेपी ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर वह 45 साल से ऊपर जिनको क्रिटिकल बीमारियां है उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का टीका लगवाएंगे जिससे कोई भी गरीब बुजुर्ग बीमार व्यक्ति टीका लगवाने से ना बच सके मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारा देश कोरोना मुक्त हो और सभी लोगो के लिए कोरोना वायरस की वेक्सीन लगाने के लिए आज से जिला अस्पताल में दो हेल्पडेस्क बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे हैं जहां सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बीजेपी के कार्यकर्ता बैठेंगे और रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगवाएंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे आज से इसकी शुरुआत की गई है यह लोग डॉक्टरों की हेल्प भी करेंगे दोनों मंत्रियों ने पूरे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया वैक्सीनेशन रूम में भी गए और डॉक्टरों को फूल देकर सम्मानित किया वहीं मरीजों को भी जो कोरोना का टीका लगवा रहे थे उनको भी फूल देकर सम्मानित किया और उनसे जानकारी ली कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है टीका लगवाने में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है या डॉक्टर परेशान तो नहीं कर रहे हैं आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर दोनों मंत्रियों ने मरीजों से बातचीत की दोनों मंत्री को पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार और हम लोग हर तरह मरीजों के साथ है सभी को कोरोना वेक्सीन का टिका लगाया जाएगा वई दोनों मंत्रियों ने सीएमओ सीएमएस व डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दी वही शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ एसके अग्रवाल, सीएमएस पंकज अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा,महिला सीएमएस आभा शर्मा,सहित बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...