गुरुवार, 18 मार्च 2021

एलपीजी हुई महंगी तो जानिए कितनी हुई सब्सिडी



 नयी दिल्ली। पिछले काफी समय से लोगों को खाते में एलपीडी सब्सिडी नहीं आ रही है। इसका एक कारण सिलेंडर की कीमतों में कमी आना। मगर पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं। नवंबर 2020 में 594 रु वाल घरेलू गैस सिलेंडर का रेट अब 819 रु हो गया है। इसलिए जिन लोगों को सब्सिडी मिलती रही है, उन्हें ये पैसा मिल सकता है। मगर एक दूसरा कारण भी है, जिसके कारण आपको सब्सिडी शायद न मिल पा रही हो। वो है आधार लिंक न होना। अगर आपका आधार खाता बैंक खाते से (जिसमें सब्सिडी आएगी) लिंक नहीं है तो आपको ये काम तुरंत करना चाहिए।

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सभी को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। बल्कि अगर किसी सालाना इनकम 10 लाख रु (या अधिक) हो तो वे व्यक्ति गैस सिलेंडर पर सब्सिडी हासिल करने का पात्र नहीं होता। एक और अहम बात कि आपकी सालाना इनकम पत्नी/पति के साथ मिला कर आंकी जाएगी। यदि दोनों की मिला कर सालाना आय भी इस लिमिट को पार करती है तो आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी की गयी है। अब सब्सिडी राशि 153.86 रु से बढ़ कर 291.48 रु हो गयी है। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि भी 174.86 रु से बढ़ कर 312.48 रु हो गयी है। यदि आपको सब्सिडी मिले तो गैस सिलेंडर पर करीब 300 रु की बचत पक्की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...