शुक्रवार, 19 मार्च 2021

शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में धर्मस्थलों पर होंगे आयोजन

मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत सभी विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ कल (20 मार्च) को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियां कांफ्रेसिंग के माध्यम से 12 बजे से 1 बजे के मध्य सर्किट हाऊस, गोरखपुर से किया जायेगा। प्रदेश के समस्त कार्यक्रम स्थल इससे लिंक किये जायेगे एवं प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण किया जायेगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के उपरान्त सभी विधान सभाओं में अपरान्ह 1 बजे से 2 बजे के मध्य आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभावार विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास व निर्माण कार्याे का लोकार्पण, प्रस्तावित कार्याे का शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के हितग्राहियांे को ऋण अनुदान/पेंशन/उपकरण/टूल किट्स आदि का वितरण किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि विधानसभा बुढाना में ग्राम कुरालसी मे श्री देवी मंदिर पर पर्यटन विकास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा चरथावल के ग्राम चरौली, में अटाली शिव मंदिर पर, विधानसभा पुरकाजी के ग्राम मेघा शकरपुर में बाबा हरिदास सिद्धपीठ मंदिर पर, विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर, विधानसभा खतौली के तहसील जानसठ स्थित ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पर तथा विधानसभा मीरापुर के सम्भलहेडा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में पर्यटन विकास विभाग द्वारा कार्यक्रमो का आयोजन  जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...