शुक्रवार, 19 मार्च 2021

योगी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का दिया लेखा जोखा. पत्रिका का विमोचन


मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफार्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज जिला पचांयत सभागार में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राज्य महिला आयेाग विमला बाथम, विधायक बुढाना उमेश मलिक, सदस्य राज्य महिला आयोग डा प्रियंवदा तोमर, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने किया।  इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगणों, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना गया। इसके उपरांत अतिथिगणों, मा. जनप्रतिनिधिगण द्वारा सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित ‘वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मा. अतिथिगणों, जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें 9 वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पारिवारिक लाभ योंजना के अन्तर्गत 6 महिलाओं को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। 5 पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण, निराश्रित महिला पेशन योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र के 10 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों व प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विमला बाॅथम ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होने कहा कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा की शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को संचलित कर महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उन्होने महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं व महिला आयेाग के बारे में अवगत कराया।  

कार्यक्रम में विधायक बुढाना उमेश मलिक ने प्रदेश सरकार द्वारा मानव की मूलभुत आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य किया गया। सभी को स्वस्थ रखने, आत्म संतुिष्ट का भाव विकसित करने का कार्य हुआ, वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पं0दीनदयाल उपाध्याय के विचारो से प्रेरित गरीबों, किसानो, मजदूरो, महिलाओं, नवजवानो सहित समाज के सभी वर्गो के कल्याण व उत्थान के लिये कार्य किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनायें यथा-आयुष्मान भारत योजना संचालित कर 5 लाख की इलाज की सुविधा दी गयी, वहीं स्वच्छ वातावरण विकसित किया गया। कोविड काल में भी लोगो का जीवन सुरक्षित रखने के लिये बढ-चढ कर कार्य हुआ। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतिभाओं को निःशुल्क कोचिंग कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। हर क्षेत्र में सवार्गीण विकास व कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे है एवं हर क्षेत्र में प्रगति भी हुई है। समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था के क्षेत्र में भी बडे पैमाने पर कार्य हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की है और उन्हे सफलतापूर्वक क्रियान्वित भी करा रही है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मा. मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं के प्रति संवेदनशील है और पूरे प्रयासों से उन्हे लागू करा रहा है। विशेषकर महिलाओं की समस्याओं के प्रति पूरा जिला प्रशासन जागरूक है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि यदि किसी भी महिला को कोई समस्या है तो वह कभी भी उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकती है।

इसके उपरांत अतिथिगणों जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी में स्थापित विभागों के स्टाॅल का निरीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, भाजपा की महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री साधना सिंघल, अंजलि चैधरी, महेशो चैधरी, जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, अमिता चैधरी, क्षंत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...