रविवार, 21 मार्च 2021

अच्छी पहल, वेक्सिनेशन एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने में होगी मददगार साबित

 


मुजफ्फरनगर । विकास भवन से आज केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ओर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने वेक्सिनेशन एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से क्षेत्र में रवाना किया आपको बता दें मुजफ्फरनगर प्रशासन ने यह एक नई सुविधा वैक्सीनेशन लगवाने वाले बुजुर्गों के लिए शुरू कि है जो चल फिर नहीं सकते और जो आने जाने में असमर्थ हैं उन लोगों के लिए बस का मुजफ्फरनगर प्रशासन ने इंतजाम कराया है यह बस घर से लेकर आएगी और वैक्सीनेशन कराकर घर तक बुजुर्गों को छोड़कर आएगी आज इस बस का केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व स्वतंत्र प्रभार मंत्री यूपी सरकार ओर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीएमओ एस के अग्रवाल,एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेस्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर पहली बार ये शुरुआत बड़े बुजुर्गों के लिए मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की है इससे एक अच्छा संदेश जाएगा इस वेक्सीनेसन एक्सप्रेस बस के शुभारंभ करने की जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...