बुधवार, 10 मार्च 2021

जीआईसी भैंसी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के साथ घरेलू हिंसा पर चर्चा


मुजफ्फरनगर l  राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं के साथ घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपों पर खुलकर चर्चा की गई। इस अवसर पर थाना कोतवाली खतौली के एसएचओ श्हृदय नारायण सिंह ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ मानसिक रूप से सबल रहे, तभी वह सभी समस्याओं से सुरक्षित रह सकती हैं ।  सिंह ने कहा कि बालिकाएं "डरे नहीं , सहे नहीं," को व्यवहारिकता में अपनाएं।

कोतवाली की उपनिरीक्षक  सुमन शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन है । इसलिए छात्राओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181,  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन




1098, स्वास्थ्य सेवालाइन 102 एवं एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में जागरूक रहना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उपरोक्त सेवाओं का लाभ लिया जा सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं जनपदीय नोडल अधिकारी श्रीमती उमा रानी ने बालिकाओं को घरेलू हिंसा व उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें सजग किया तथा बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश पुलिस प्रत्येक महिला व बेटी की सुरक्षा एवं सम्मान तथा उनके स्वावलंबन के प्रति प्रतिबंध है, इसलिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप निरीक्षक सुमन शर्मा, मोनिका, हरेंद्र सिंह व पिंटू सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या उमारानी सहित प्रियंका, गुंजन राघव, आकांक्षा मित्तल, अंजू वर्मा, मुकेश गौतम, रेखा शर्मा, इला रानी, बिमलेश रानी, सुदेश आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...