सोमवार, 8 मार्च 2021

आईपीएस प्लांट का निर्माण उमेश मलिक ने रुकवाया

 


मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट के निर्माण को लेकर पिछले कईं दिनों से चल रहे विरोध के बाद आज भाजपा विधायक उमेश मलिक ने नागरिकों की गुहार सुनी। विधायक उमेश मलिक ने अधिकारियों को तत्काल काम रोकने का निर्देश देते हुए कल सुबह कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिकों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से सीवरेज प्लांट से बदबू न आने की गारंटी मांगी तो अधिकारी बगल झांकने लगे।

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...