विवाद सुलझाने पहुंचे दरोगा की गोली मारकर हत्या

 


आगरा। एक दुस्साहसिक वारदात में दो भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आगरा के खंदौली के गांव नहर्रा में हुई। दारोगा को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया।

पुलिस के अनुसार दो भाइयों में आलू खुदवाने के विवाद को सुलझाने खंदौली पुलिस पहुंची थी। पुलिस एक भाई को पकड़कर थाने ले जा रही थी। इसी दौरान तमंचे से दारोगा को गोली मार दी गई। दारोगा के साथ मौजूद सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का मारकर भाग निकला। 

दारोगा की हत्या की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। अफसर भी मौके पर पहुंचे और दबिश शुरू की गई। दारोगा प्रशांत यादव के साथ मौके पर मौजूद सिपाही चंद्रसेन के अनुसार छोटे भाई ने कट्टे से फायर किया और दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रशांत 2015 बैच के एसआई थे। वह मूलत: बुलंदशहर के निवासी थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...