बुधवार, 24 मार्च 2021

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत परिवार के 4 सदस्य सहित कोरोना पॉजिटिव

 


देहरादून

----—-----————————————————

कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने स्वयं टि्वटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, 'अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।' रावत के अलावा, उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बुधवार अपराह्न उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच करवाने का फैसला लिया था लेकिन अपनी जांच करवाने से वह पहले हिचक रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा, 'फिर मुझे लगा मुझे भी (जांच) करवा लेनी चाहिए और अच्छा हुआ कि कल मैंने जांच करवा ली। जांच की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...