सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

बूथ स्तर तक मनेगा दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन


मुजफ्फरनगर । गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन सिंह द्वारा मुजफ्फरनगर के समस्त विधानसभाओं व समस्त मण्डलों की बैठक ली। सोमवार को बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गई। बैठक का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि 7 से14 फरवरी तक सभी मण्डलों की बैठक होनी है और प्रधानमंत्री के नाम बजट पर सहमति पत्र भेजा जायेगा । 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के उपलक्ष में समर्पण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सभी बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि व उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से वर्णन करना है। डा. चन्द्रमोहन सिंह ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की । जिला प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रीढ उसका बूथ स्तर का कार्यकर्ता है हमें बूथ स्तर तक मजबूती देनी है एवं गांव गांव मोदी व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संदेश भी बूथ स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि को रेखांकित करते हुए सर्वसमावेशी बजट जारी हुआ है। कोविड-19 की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय बजट के लिए पार्टी केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रयासों की सराहना करती है। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने ओम की ध्वनि के साथ हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया । इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर , विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, बिजेन्द्र पाल, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, रेनु गर्ग, सचिन सिंघल, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, रूपेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरपाल निर्वाल, श्रीमोहन तायल, डा. पुरूषोत्तम, प्रदीप सैनी, अमिता चौधरी, महेशो चौधरी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...