सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

आपदा में मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई दैवीय आपदा में मरने वाले लोगों को प्रसिद्ध समाजसेवक मनीष चौधरी के ऑफिस पर मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ ही पहाड़ी लोगों को विशेष पैकेज देने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर फटने से हुई दैवीय आपदा में एक पावर प्लांट में कार्य कर लगभग 150 कर्मचारियों की मौत हो गई। इसके अलावा इस आपदा में भारी नुकसान हुआ है और पहाड़ी लोगों को भी नुकसान हुआ है। हादसे के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना व वायुसेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है और फंसे हुए लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर कोई दुखी है और हादसे में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में जुटे है। इसी कडी में सोमवार को समाजसेवक मनीष चौधरी ने अपने ऑफिस पर अपनी टीम के साथ मिलकर दैवीय आपदा के शिकार लोगों को मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बचाव कार्य में जुटे वायुसेना, एन डी आर एफ, एस डी आर एफ की टीम का भी आभार जताया। उन्होंने मांग की कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सभी देशवासी अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद करें। इस दौरान अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पवन मित्तल, पंडित शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, ठा. अनूप सिंह एडवोकेट, विक्की चा़वला, सागर वर्मा, अनुज प्रधान, अशोक अग्रवाल, अंकित शर्मा, अमित चौहान, संजय मदान, अनुरुप सिंघल, संजय गुप्ता, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी गोलू, मोहम्मद सलीम व प्रशांत ठाकुर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...