गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

अब रामपुर में दबिश पर गई पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी


रामपुर। कासगंज के बाद अब जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला किया गया। आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

बताया गया है कि खजुरिया थाना क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के साथ पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के रिश्तेदारों ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर पुलिस टीम वापस थाने लौट आई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पाक्सो एक्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी निवासी गांव डरेडा-नब्बा थाना इमलिया जनपद सुल्तानपुर के अपनी मौसी के घर में छिपे होने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली। आरोपी की लोकेशन थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी अपनी मौसी के गांव के आसपास ही मिल रही थी।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष खजुरिया पवन कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी मौसी के घर पर छापा मारने की तैयारी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने हरियाणा से आए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह एवं कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपी को धर दबोचने की योजना तैयार की। पुलिस कर्मी रात के अंधेरे में रुस्तपुर गांव पहुंच गए, जहां अपनी मौसी के घर छिपे आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने गांव निवासी गुरजीत कौर पत्नी जागीर सिंह के मकान पर दबिश दी। मकान की घेराबंदी कर आरोपी को तलाशने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि इसी दौरान परिजनों ने फायरिंग शुरू कर दी। परिजनों को फायरिंग करते देख पुलिस सकते में आ गई तथा पुलिस को उलटे पैर वापस लौटना पड़ा। थाने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर थानाध्यक्ष ने फायरिंग करने वाले परिजनों को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले मामले में नरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह और मंजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों ने साजिशन पॉस्को एक्ट के आरोपी को अपने घर से भगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस पर सीधे फायर भी झोंके ताकि आरोपी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...