गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

राजबाहा रोड, अंसारी रोड, आबकारी रोड और मिमलाना रोड के निर्माण को हरी झंडी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की पहल पर नगर में 14वें और 15वें वित्त आयोग की निधि से नगरपालिका क्षेत्र में  करीब 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से यह कार्य संपन्न हुआ।

शहर में   14 वें वित्त और 15 वें वित्त की धनराशि से कई सडकों का निर्माण कार्य 31 मार्च से पूर्व कराए जाने के प्रस्ताव मंजूर हो गये हैं । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में 15 वें वित्त की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के साथ ही सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर में गुड़ मंडी के बराबर में राजबाहे वाली रोड इसमें शामिल है। यह सडक काफी टूट गई है और इसमें बड़े गडढे हो गए हैं। इस सड़क पर फिलहाल आईजीएल द्वारा गैस पाइप लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है। इस सड़क को भी स्वीकृत कार्यों में शामिल किया गया है। इस पर जल्द ही निर्माण शुरू होगा। वहीं मालवीय चौक से अंसारी रोड होते हुए सरवट चौक से बकरा मार्किट रोड से होते हुए आबकारी पुलिस चौकी के सामने से हनुमान चौक तक की सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा मिमलाना रोड नगरपालिका के कुल पांच वार्डों को कवर करती है इसका निर्माण भी स्वीकृत कार्यो में शामिल किया गया है। इन तीन बड़ी सड़कों के अलावा दर्जनों गलियों व नाले की पुलिया व नाली आदि के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने बताया कि 15 वें वित्त के अलावा 14 वें वित्त से मिली करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशि के कार्य भी 31 मार्च से पूर्व कराए जाएंगे। इन कार्यो के होने से नगर में लोगों को सुविधा होगी। इसके अलावा 15 वें वित्त से दूसरी किश्त के रूप में भी साढ़े नौ करोड़ की धनराशि मिल गई है जिसके विकास कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ ही पीडब्लूडी के अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...