गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

संगम में क्या किया प्रियंका ने

प्रयागराज । मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान में गंगा तट पर (प्रयागराज) पहुंची प्रियंका गांधी ने मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान व सूर्य पूजन आचमन किया। संगम तट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद भी नाव चलाई ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि गंगा मैया से उन्होंने वरदान मांगा है और वो उनका गोपनीय है, शंकराचार्य आश्रम से उनके परिवार का पुराना जुड़ाव रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उनके घर के ग्रह प्रवेश की पूजा करवाई है। आनंद भवन में उन्होंने अपने पुरखों को याद किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...