गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

सडक सुरक्षा के नियम कायदे बताए


मुजफ्फरनगर। आज परिवहन विभाग के द्वारा रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत जनपदवासियों को विभिन्न जगहों एवं शहर के चौराहों पर एआरटीओ विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अन्तर्गत आज परिवहन विभाग के द्वारा एआरटीओ कार्यलय पर एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा व आरआई अनुराग वर्मा ने जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं दिव्यांगजो को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की।इस दौरान बताया गया कि दो पहिया वाहन चालाक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, मानक के अनुरूप ही हेलमेट पहने क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की संभावना को 70% तक कम करता है। बाइक चलाते समय स्टंट न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान अवश्य रखें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।इस दौरान और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह रुकने पर ही बस से उतरे, सड़क पर पैदल चलते समय साइडवाक का प्रयोग करें, सड़क क्रॉस करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन न हो वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानी पूर्वक देखें और सड़क पार करें जब ट्रैफिक रुका हुआ हो,पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।आज इस प्रशिक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन कुमार विनीत मिश्रा ने बताया कि आज यहां काफी संख्या में शिक्षक मौजूद हैं क्योंकि शिक्षक ही एक छात्र की अच्छी तरीके से नीव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, आज हम लोगों ने शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है जिससे कि यह सभी शिक्षक यहां से जाकर अपने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें, और इसी के साथ साथ इस कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में एआरटीओ विनीत मिश्रा,अनुराग शर्मा,टीनू बाबू,शोबि सहित दर्जनों शिक्षक व दिव्यांग मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...