गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

श्री राम कॉलेज में खेल सप्ताह का रंगारंग समापन




मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2021 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2021 के अंतिम दिन क्रिकेट (पुरूष व महिला वर्ग), बैडमिंटन(पुरूष) व वालीबाॅल(महिला) के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का सेमीफाइनल का पहला मुकाबला विधि संकाय व बीपीएड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बीपीएड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट खोकर 68 रन बनाये। जवाब में विधि संकाय की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में विधि संकाय की टीम के गोहरी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला एमपीएड और बीफार्मा के बीच खेला गया। बीफार्मा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एमपीएड की टीम के बल्लेबाजों ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर विपक्षी टीम के सामने विशाल लक्ष्य खडा किया। जवाब में फार्मा की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पायी और यह मैच एमपीएड की टीम ने 56 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणव शर्मा मैन आफ द मैच रहे।    

क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और विधि विभाग की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें दोनो ही टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। मैच में अंतिम बाॅल फेंके जाने तक रोमांच बना रहा और आखिरकार मैच टाई रहा। विजेता का चयन सिक्का उछाल कर किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम विजयी हुई। विशांक को “मैन आॅफ दि मैच“ और रीतिक राणा को “मैन आॅफ दि सीरिज़“ घोषित किया गया। रचित भारद्वाज को बेस्ट बल्लेबाज, अमरदीप को बेस्ट बाॅलर, शाहिद को बेस्ट विकेटकीपर तथा लक्ष्य को बेस्ट फील्डर का पुरूस्कार दिया गया।

महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बीपीईएस और एमपीएड की टीम के बीच खेला गया। बीपीईएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम के लिये 45 रनों का लक्ष्य रखा जिसे एमपीएड की टीम ने बिना किसी नुकसान से आसानी से हासिल कर लिया।

वालीबाॅल के महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला कम्प्यूटर एप्लीकेशन और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीमो के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम दूसरे स्थान पर रही।  

पुरूष वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीपीईएस के छात्र आयुष खाटियान तथा एलएलबी के छात्र नीरज प्रताप के बीच खेला गया। जिसमें आयुष खाटियान ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल की। नीरज प्रताप द्वितीय स्थान पर तथा दीपक मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।

इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

बेस्ट एथिलीट 2021 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र सागर (बीपीईएस) को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिप के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा विशाखा ने कब्जा किया। वंही ओवर आॅल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के डा0 अब्दुल अजीज खान को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर पोलिटैक्निक के डा0 रविन्द्र सैनी रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब हिना प्रवीण को दिया गया। संदीप कुमार को कैरम, अंकित कुमार व संजीव को खो-खो, भूपेन्द्र कुमार को बैडमिंटन, डा0 अरविन्द वेदवान व प्रशान्त कुलश्रेष्ठ को शतरंज तथा सौरभ चंदेल को एथलीट प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रशसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा न सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाडी न केवल महाविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है बल्कि विश्वविद्यालय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिये पढाई के साथ-साथ खेलो को भी अपना चाहिये, क्योंकि खेल से व्यक्ति मन मस्तिष्क और शरीर को तंदरूस्त रख सकता है। यदि मन मस्तिष्क और शरीर तंदरूस्त रहता है तो विद्यार्थी का मन पढाई में भी अच्छी तरह लगता है। आज के समय में यदि एक विद्यार्थी खेल में अपना कैरियर बनाता है तो उसे खेल में दौलत और शोहरत सभी कुछ प्राप्त होता है।

अंत में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही खेल कूद की वार्षिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, डा0 अरविन्द वेदवान, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, सुनील कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...