गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

व्यापारी की दुकान से पौने तीन लाख चोरी


मुजफ्फरनगर
 । एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान से चोरों ने पौने लाख रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया।दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।दर्जनों व्यापारियों ने इंस्पेक्टर से मुलाकात कर घटना के खुलासे की मांग की है।

मीरापुर के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी नीरज सुखीजा की पंजाबी कालोनी के व्यस्त बाजार में हार्डवेयर की दुकान है।मंगलवार की शाम व्यापारी नीरज को दुकान का सामान खरीदने के लिए दिल्ली जाना था।इसी के चलते नीरज सुखीजा अपने घर से एक बैग में करीब पौने तीन लाख(2,75,000)रुपये लेकर दुकान पर आया तथा यहाँ उसने बैग में बिल बुक रखी और बैग को दुकान के अन्दर रखकर शटर को बन्द करके बिना ताला लगाए कुछ देर के लिए कलेक्शन करने के लिए बाजार आ गया।इसी बीच चोरों ने दुकान का शटर खोलकर रुपयों से भरा बैग साफ कर दिया।जैसे ही व्यापारी नीरज कुछ समय बाद वापिस पहुँचा तो बैग चोरी हुआ देखकर उसके होश उड़ गए।जिस पर उसने अन्य व्यापारियों को घटना की जानकारी दी।दिन दहाड़े व्यापारी की दुकान का शटर उठाकर लाखों रुपयों की चोरी होने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।बुधवार को पीड़ित व्यापारी के साथ दर्जनों व्यापारियों ने थाने पहुँचकर मीरापुर इंस्पेक्टर सन्तोष त्यागी से घटना के खुलासे की मांग की।मीरापुर इंस्पेक्टर ने जल्द ही घटना के खुलासे के आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...