गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

पालिका इंटर कॉलेज में पुराने भवन का शुरू हुआ पुनर्निर्माण

 मुज़फ्फरनगर l पालिका द्वारा संचालित नगर पालिका इंटर कॉलेज में


विद्यालय के गेट पर पुराने भवन को तोड़कर अंकन 53 लाख रुपए की लागत से नया भवन निर्मित कराया जा रहा है l निर्मित कराए जा रहे भवन के प्रथम तल पर आज पालिका के सहायक अभियंता निर्माण ओंकार सिंह एवं  कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण की देखरेख में सरिया बंधवाते लेंटर डालने का कार्य  अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष  एवं प्रबंधक कॉलेज के निर्देशानुसार किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...