गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में नगरपालिका के सिकमी व्यापारियों ने दी गिरफ्तारी

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन संबंध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के सभी 17 मार्केट के 509 दुकानों के सैकड़ो व्यापारी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में नगर पालिका चेयरमैन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नई मंडी थाने पर थानाध्यक्ष अनिल कपरवान एवं सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के समक्ष गिरफ्तारी दी गई। बाद में इन व्यापारियों को रिहा किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ वार्ता हुई सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा आश्वासन दिया गया की नगर पालिका मार्केट के व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण करते हुए सोमवार से रसीदें कटनी शुरू हो जाएंगी। इस आश्वासन के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा घोषणा की गई कि सभी व्यापारी अपने बाजार खोले,उनके द्वारा कहा गया कि व्यापारी नगर पालिका में किराया जमा करना चाहता है लेकिन चेयरमैन की हटधर्मिता के कारण किराया जमा नहीं हो पा रहा था जो सोमवार से शुरू हो जाएगा, हमारा कोई भी व्यापारी डिफाल्टर नहीं है। इसके साथ ही कल की घटना पर चेयरमैन के विरुद्ध तहरीर दी गई जो कि कल शहर कोतवाली में भी दे दी गई थी। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ये भी ज्ञात हुआ कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा हमें सपा समर्थित एव सपा के नेता बताया गया इससे प्रतीत होता है कि नगरपालिका चेयरमैन अभी भी पुरानी मानसिकता से कार्य कर रही हैं या फिर इनके दिमाग का संतुलन बिगड़ गया है इनको बता दें कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यसमिति भाजपा के पदाधिकारी है,प्रदेश अध्यक्ष एव विधायक नितिन अग्रवाल वं प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला प्रदेश कार्यसमिति भाजपा में पदाधिकारी हैं और उनके साथ पूरे प्रदेश के संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारी भाजपा में समाहित है एवं भाजपा के वोटर हैं प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ में एवं मुजफ्फरनगर में भी 700 व्यापारियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे,चेयरमैन शहर की जिम्मेदार नागरिक है इस की तरह की अनर्गल बाते करने से पहले सोचना चाहिए। 

जेल भरो आंदोलन में प्रमुख रूप से सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,भूरा कुरेशी, ज्ञानी गुरबचन सिंह,संजीव संगम, शिशु कांत गर्ग,भानु प्रताप,विरेंदर अरोरा,राजेंद्र अरोरा,किशन लाल नारंग,प्रतीक अरोरा,जयेन्द्र प्रकाश, सुशील कुमार,ओमवीर सिंह,प्रदीप गुप्ता,चांद,निसार अहमद,मोहब्बत त्यागी,सतीश अरोरा,महेंद्र नाथ, हरबंस लाल,इम्तियाज खान,विजय टोनी,अर्चित गुप्ता,अमन आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...