बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

गरीबों कि निवाला छीनकर उद्योगपतियों को दे रही सरकार : आकिल राणा


मुज़फ्फरनगर। गरीबो, मज़लूमो, मजदूरो की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक मीटिंग अकील राणा के आवास पर आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा ने की व संचालन राजीव गोयल ने किया। इस दौरान नदीम अब्बासी खामपुर को जिला अध्यक्ष व अनीस अल्वी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अकील राणा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी त्रस्त है, महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है। किसानों के खिलाफ कानून बना दिये गए। किसान सड़कों पर है। गरीबों का निवाला छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मोर्चे के बैनर तले हम एक ऐसे नेतृत्व का आगाज़ करने जा रहे है जिसमे आपस में प्यार-मुहब्बत को कायम करते हुए जनहित के बुनियादी मुद्दों को उठाया जायेगा। गरीबों की डटकर लड़ाई लड़ी जाएगी। ये मोर्चा हर जाति मजहब के लोगो को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करेंगा। मोर्चे का हर एक सदस्य जनपद में गरीबो का मसीहा बनकर उभरेगा। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने कहा कि ये मीटिंग आपस मे मशवरा करने के लिए बुलाई गई है। जहां जिस जगह भी गरीबो, मज़लूमो, किसानों पर अत्याचार होगा। मोर्चा वहां खड़ा मिलेगा। मज़लूमो की डटकर लड़ाई लड़ी जाएंगी। मोर्चे का हर जिलों में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर अजय भारद्वाज, कय्यूम पुरबालियान, साबिर प्रधान खामपुर, लाल मौहम्मद, नवाब चौधरी, डॉ राजकुमार, अनीस त्यागी, मुखिया इस्लाम, तौहीद, वारिश राणा, हनीफ सैफी, डॉ अंजुम, नसीम खतौली, नईम सिद्दीकी, अकरम अंसारी, मंसूर रियाज़ पुरकाजी, शहनवाज़ सिद्दीकी, अफ़ज़ाल मलिक, मुंतज़िर मेम्बर, इरशाद कुरैशी, मसरूर राणा एडवोकेट, शहजाद उर्फ मुन्ना, फ़ाज़िल मलिक, इनाम कुरैशी, शादाब राणा, आफाक चौधरी, नवाब अली, तारिक त्यागी, दानिश चौधरी, नरेंद्र, बूंदा पहलवान, सरताज, आशु कुगर पट्टी, अय्यूब त्यागी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...