शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

गन्ने का खरीद मूल्य बढाने की मांग

 मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखते हुए प्रदेश सरकार से गन्ना का खरीद मूल्य बढाने पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने इस पत्र मेें कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने किसान हित के लिए अनेकों कार्य किये है। कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने से पहले हमें इसकी समस्याओं के कारणों के विषय में जानना अधिक जरूरी होता है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसानों की वास्तविक समस्याओं का अध्यन करती है और फिर तथ्यों के साथ उन समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकार के सामने रखती है। उत्तरप्रदेश में किसानों की समस्याओं पर सुझाव देते हुए कहा गया है कि उत्तरप्रदेश में वर्तमान गन्ना पिराई सत्र में गन्ना मूल्य (राज्य परामर्शित मूल्य) में बढ़ोतरी के लिए पुनः विचार कर गन्ना मूल्य बढाया जाए। प्रदेश में गन्ना मूल्य का समय भुगतान के लिए गन्ना (नियंत्रण) आदेश,1996 (खंड तीन क) में गन्ने की आपूर्ति के 14 दिनों के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर विलम्बित अवधि के लिए बकाया राशि पर 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देय के प्रावधान को लागू करने की शक्तियां ऐसी राज्य सरकारों व संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को प्रदान करने की धारा को हटाया जाए। किसानो के निजी नलकूप की बिजली दरों को 170 रुपये प्रति हार्स पावर प्रतिमाह की दर से से घटाकर कम किया जाए। प्रदेश में आवारा पशुओं की देखभाल के लिए किसानों को हर महीने प्रति गोवंश के हिसाब से मिलने वाली 900 रुपये (30 रुपए प्रतिदिन) की आर्थिक मदद को बढाया जाए।  

पत्र भेजने वालों में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष चैधरी, डाॅ राजमोहन, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट, निखिल बालियान आदि शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...