सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

टीबी संक्रमण से ग्रसित बच्चो को लिया गोद ओर बांटा पोष्टिक आहार

 


मुजफ्फरनगर।  रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन व् लायंस क्लब  मुजफ्फरनगर उन्नती , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई, सिल्वरटोन पेपर और सालासर बालाजी समिति द्वारा  विषम परिस्थितियो में टी बी से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चो को गोद लिए जाने  एवं पुष्टाहार वितरण का दूसरा कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। रोटरी व् लायंस उन्नती, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सिल्वरटनऔर सालासर बालाजी समिति के सौजन्य से 75 बच्चो के लिए 6 महीने का राशन दूसरी बार वितरित कर रहे है प जिसके मुख्या अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे और विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रवीण चोपडा , मुख्या चिकित्साधिकारी व् डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता , जिला क्षय रोग अधिकारी  रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट  चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल व् श्रवण गर्ग व् लायंस रीना अग्रवाल रहे।  वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल  व लायंस रीना अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी टी बी से ग्रसित बच्चो के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष रो हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ,लायंस उन्नती व् सालासर बालाजी समिति समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य मिलकर करते रहेंगे। जब बच्चो को पौष्टिक आहार दिया गया उनके चेहरे पर खुशी का माहौल था यह देखकर हमारा मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  लायंस अध्यक्ष अमित गर्ग ,लायंस सचिव डॉ विवेक  लायंस, सीए अजय अग्रवाल, लायंस अनिल कंसल , लायंस आलोक गुप्ता, लायंस राहुल महेश्वरी डोली ममता  अग्रवाल , अंजू गोयल रो. संजीव कमल , डॉ कमल गुप्ता, रो. पंकज जैन , रो. अमित सिंघल, रो. आकाश गर्ग, रो रमेश मिश्रा व् रो. शशांक जैन का  सहयोग रहा।  क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन  साथियो का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...