सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

शहरी सीट पर वैश्य समाज से निधीष राज गर्ग ने सपा से की टिकट की प्रबल दावेदारी

 


मुज़फ्फरनगर l शहरी सीट समाजवादी पार्टी के लिए पिछले दो चुनाव से मुफीद नहीं रही है जबकि एक समय सपा के स्व. चितरंजन स्वरूप मंत्री पद पर होते हुए जन जन में लोकप्रिय थे लेकिन उनके देहांत के बाद उनके पुत्र गौरव स्वरूप लगातार दोनों चुनाव हार गए, भाजपा के कपिल देव दोनों महत्वपूर्ण चुनाव जीते और अबकी बार मंत्री भी बने, इस बार सपा इस सीट पर बदलाव कर सकती है यदि वैश्य समाज से सपा किसी और को टिकट देती है तो फिर इस लाईन में युवा नेता निधीष राज गर्ग भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ कर रहे हैं एवं निधीश राज गर्ग समाजिक क्षेत्र में भी बहुत सक्रिय है, निधीष राज का कहना है कि यदि पार्टी टिकट देती है तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडा जाऐगा, फिलहाल पूरा धयान इस बात पर है कि पार्टी के हित में काम किया जाए और जन जन तक पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को पहुंचाया जाए, वैसे अन्य जातियों के समीकरण पर भी पार्टी में मंथन चल रहा है युवा नेता राकेश र्शमा, राहुल वर्मा, साजिद हसन, महेश बंसल भी अपनी अपनी कोशिशों में लगे हैं, हालांकि अभी बहुत कुछ कहना जल्दी होगी, आने वाला समय बहुत कुछ तय करेगा लेकिन प्रयास सभी ने अभी से करने शुरू कर दिए हैं, ऊंट किस करवट बैठैगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन सपा में टिकट को लेकर अभी से घमासान मचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...