बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ किया ईवीएम मशीनों का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ ईवीएम मशीनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर के कई स्थानों पर चुनाव समाप्त होने के बाद से ही ईवीएम मशीनें शील्ड गोदामों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रखी हुई हैं। जहां समय-समय पर ईवीएम मशीनों का जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन निरीक्षण करता है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक  यादव ओर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जनपद के राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कुकड़ा मंडी क्षेत्र मैं गोदामो की सील खुलवाकर गोदाम में रखी हुई ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया गया। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने ईवीएम मशीनों की पूर्ण जानकारी दी और बताया कि जनपद में 2005 से जो चुनाव हुए हैं उन मशीनों को अब वापस उन्ही ईवीएम मशीन कंपनियों के पास वापस भिजवाया जाएगा। कुछ ईवीएम मशीनें न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार गोदामों में ही शील्ड रहेंगी बाकी मशीनों को जांच पूरी होने के बाद अब वापिस भिजवाया जा रहा है। इसीलिये ईवीएम निरीक्षण के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया था वही राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सभी कुछ ठीक ठाक है सभी मशीनें सील बक्से में रखी गई है। किसी भी तरह की कोई भी त्रुटि नहीं मिली । ईवीएम निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव एडीएम प्रसासन अमित कुमार चुनाव अधिकारी संजीव कुमार बीजेपी पार्टी के जितेंद्र कुच्छल समाजवादी पार्टी से सचिन अग्रवाल (पटाखा) व अन्य दलों के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...