बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

ट्रैक्टर रैली में उत्पात मचाने वाले 12 चेहरों की तस्वीरें जारी


नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस  पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी की दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की। इन सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से जुड़े एक हजार विडियो मिलने की बात कही थी। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।  26 जनवरी हिंसा के इन 12 चेहरों की तलाश दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को है। क्राइम ब्रांच की इस हिंसा की जांच कर रही है। इन 12 उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की पुलिस वालों पर हमला भी किया था। दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया है। 

इसमें दंगा करते हुए 12 लोगों के चेहरे दिख रहे हैं। इन उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे भी दिख रहे है। इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा और पुलिस वालों पर हमले किए थे। फोटो साफ होने के बाद आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर पहचाने जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से एक नंबर सार्वजनिक किया गया था, जिसमें पुलिस ने आम जनता से हिंसा के दिन वाली जानकारी मांगी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...