मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

श्री राम कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दिखाए जौहर


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2021 के आज तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

आज शुरू हुई एथेलटिक्स मीट 2021 का विविधत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक यादव, विशिष्टि अतिथि कुलदीप कुमार, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कालेज आफ पालिटैक्निक के निदेशक डा0 अश्वनी कुमार, निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डाॅ0 पंकज गर्ग और श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विद्याार्थियों ने मिलकर मार्च पास्ट निकाला। 

इसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष और महिला वर्ग के प्रतियोगियों ने खेलों में बढ-चढकर प्रतिभाग किया। इसमें एथेलेटिक पुरूष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर की दौड शार्टफुट, डिसकस, लंबी कूद व ऊॅची कूद आदि प्रतियोगितायों का आयोजन कराया गया। 

महिला वर्ग की 200 मीटर दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा प्रथम, बायोसाइंस विभाग की अंजलि द्वितीय तथा विधि विभाग की रूकैया तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र शहरयार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर महिला वर्ग के मुकाबले में शारीरिक शिक्षा विभाग की इकरा तथा पुरूष वर्ग के मुकाबले में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के विमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की शिवानी प्रथम, मोहिनी द्वितीय तथा वाणिज्य संकाय की हेमा तृतीय स्थान पर रहीं। वंही पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के सागर ने प्रथम, ताबिश ने द्वितीय तथा यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर महिला वर्ग व पुरूष वर्ग के मुकाबलों में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। महिला वर्ग में शिवानी, स्वाति राणा तथा मोहिनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही पुरूष वर्ग में सागर, ताबिश व मौहम्मद तालिब ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

3000 मीटर पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र सागर बालियान ने प्रथम, बी0पी0ई0एस0 के ही मौहम्मद तालिब ने द्वितीय तथा विधि के छात्र शुऐब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के विदित चैधरी ने प्रथम, विधि संकाय के अमन वसीम ने द्वितीय तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के मौहम्मद आमिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही महिलावर्ग प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना परवीन ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

चक्का फेंक प्रतियोगिता के महिला वर्ग मुकाबले में प्रथम स्थान सोनिया चैधरी, द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता व तृतीय स्थान पलक कुमारी ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान उदित, द्वितीय स्थान मोनिन्दर राणा तथा तृतीय स्थान मौहम्मद आमिर ने प्राप्त किया।

वालीबाॅल प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाईनल बी0टैक व बी0पी0ई0एस0 के बीच खेला गया जिसमें बी0टैक की टीम ने जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाईनल मैच बी0बी0ए0 तथा एम0पी0एड0 की टीमों के बीच खोला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मैच एम0पी0एड0 व बी0टैक0 की टीमों के बीच खेला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। बी0टैक0 की टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर तथा बी0पी0ई0एस0 की टीम तीसरे स्थान पर रहीं।

 इसी बीच सांस्कतिक कार्यक्रमों का जलवा भी खेल सप्ताह 2021 का हिस्सा रहा। इसमें कुल चार सामूहिक नत्य पेश किये गये। जिसमें बेसिक संकाय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। होम साईंस संकाय की छात्राओं ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य पेश किया। फाईन आर्टस संकाय के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गीत पर अपनी सामूहिक  पेशकश दी। इसी के साथ फार्मेंसी संकाय द्वारा भी देशभक्ति गीत पर सामूहिक नत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि खेल जहाॅं व्यक्तियों को स्वस्थ बनाते है वहीं उनमें अनुशासन, समयबद्धता, सकारात्मकता, नेतृत्व क्षमता आदि गुणों को भी विकास करते है। उन्होंने आगे कहा कि ज़माना बदल रहा है, खेलों के प्रति लोगों का सोचने का नज़रिया भी बदल रहा है। आज अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं और जिसके फलस्वरूप खेलों में देश की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि अगर किसी भी खिलाडी एवं विद्यार्थी को जिला या राष्ट्रीय दर्जे की प्रतियोगिताओं को खेलने के लिये आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो जिला प्रशासन ऐसे खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। 


श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है। खेलने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता तो बढती ही है साथ ही खेल भावना आगे चलकर उसको समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हमारा कालेज खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है ताकि छात्र-छात्राओं का इस कम्पयूटर व टेक्नोलाजी के युग में भी खेलों की तरफ रूझान बना रहे। 

श्री राम कालेज के डायरेक्टर डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि खेलों बच्चों को स्वस्थ व निरोगी बनाने में अति सहायक साबित होते है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे शरीर में लचीलापन बना रहता है। जिससे हमारा शरीर उर्जावान बनता है यानि उर्जा की बढोत्तरी होती है। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, संदीप, अनुज, संदीप राठी, श्वेता राठी, डा. प्रेरणा मित्तल, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...