मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

लाल किले पर हिंसा में मुजफ्फरनगर सहित कई अन्य जिलों के किसानों भेजा नोटिस

 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हिंसा करने वाली भीड़ का हिस्सा रहे प्रदेश में मुजफ्फरनगर समेत पांच जिलों के किसानों को चिह्नित किया गया है। दिल्ली पुलिस इन किसानों को नोटिस भेज रही है। बागपत में 9 किसानों को अब तक नोटिस मिल चुकी है। यूपी पुलिस का कहना कि इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग किया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा की जांच तेज करते हुए आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस उन वीडियो फुटेज की जांच कर रही है, जो हिंसा से संबंधित हैं। इनमें कई वीडियो दिल्ली के नागरिकों से मुहैया कराए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्नत फोरेंसिक सॉफ्टवेयर की मदद से वह इसे सबूत के रूप में कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस वीडियो व तस्वीरों के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। हिंसा में शामिल रहे 50 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें भी पुलिस जारी कर चुकी है। इनमें से कई आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं। 

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी के ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जो किसान के रूप में दिल्ली गए हुए थे और गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा करने वाली भीड़ में हिस्सा थे। ऐसे सभी लोगों को यूपी पुलिस के संबंधित थानों की मदद से नोटिस दी जा रही है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, वह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली पुलिस अपने स्तर से ही जांच कर रही है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...