शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

भाकियू ने छह फरवरी का चक्का जाम लिया वापस

मुजफ्फरनगर। भाकियू की ओर से कृषि बिलों के समर्थन में प्रस्तावित चक्का जाम का ऐलान वापस ले लिया गया है। गाजीपुर संे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस संबंध में बताया कि उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड के लोगों की समस्या को देखते हुए इन इलाकों को चक्का जाम से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। चक्का जाम के बजाय कल भाकियू कार्यकर्ता तथा जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।  भाकियू की इस इस घोषणा के बाद जाम को लेकर तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में भी नहीं होगा।  मीडिया प्रभारी भाकियू धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य में कृषि कार्य  व परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कल ६ फरवरी को होने वाला चक्का जाम वापस कर जिलाधिकारीध् उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

याद रहे कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक करने का ऐलान किया था। हालांकि पंजाब और हरियाणा में जाम रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...