रविवार, 14 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण


मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय  कम्पोजिट सरवट में ब्लॉक स्तरीय गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा (ई0सी0सी0ई0) संबंधित प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर डॉ सविता डबराल के नेतृत्व में 10 बैच जिसमें 235 आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण करवाया गया 

उक्त प्रशिक्षण में एक बैच में 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन समारोह में अतिथियों के लिए स्वागत गान गाया गया तथा एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस प्रशिक्षण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्ता पूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गयीं।प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा व बाल परियोजना अधिकारी श्रीमती हसीबा बानो तथा श्रीमती सीमा CDPO द्वारा भी उक्त योजना के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा उक्त प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया कि बच्चों के जीवन में प्रथम 6 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनके 85% विकास इसी समय होता है इसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा की अति आवश्यकता होती है।03 वर्ष से कम आयु के बच्चों की वृद्धि, बौद्धिक एवं सर्वागीण विकास के लिए शुद्ध पौष्टिक खाना स्वच्छ एवं दुर्घटना से सुरक्षित वातावरण, प्यार एवं आदर और बड़े बुजुर्गों से बातचीत जरूरी है। 03-06 आयु वर्ग के बच्चों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला शिक्षा का सकारात्मक प्रभाव दीर्घकालीन होता है। इस सकारात्मक प्रभाव के लिए जब से सारा लिखा गए थे उनके जीवन के प्रारंभिक अनुभव बहुत ही मूल्यवान होते हैं क्योंकि इन्हीं अनुभवों से उनके विचार, व्यवहार और संवेगों और स्मृतियों का कौन होता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु निशुल्क शाला शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण उल्लेख किया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती हिमानी श्रीमती नीलम व श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समय व्यवस्था संचालन श्री दिलशाद अहमद प्रधानध्यापक कंपोजिट विद्यालय द्वारा किया गया। श्रीमती शैली छाबड़ा, श्रीमती अलका त्यागी, अरशद श्रीमती पूजा कौशिक व श्रीमती पूनम , नीलेश  पवार, मनोज कौशिक, मोहम्मद आदिल, रिहान अहमद ,  नसीम अब्बास, रामपाल उपस्थित रहे व समस्त स्टाफ द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...