रविवार, 14 फ़रवरी 2021

महर्षि दयानंद मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक : डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के दो दिवसीय राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का शुभारंभ सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्यवेश सरस्वती ने किया। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद राष्ट्र मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक है।

सरकुलर रोड स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को आचार्य गुरुदत्त आर्य, आनन्दपाल सिंह आर्य, आर.पी. शर्मा और गजेंद्र पाल सिंह राणा ने ज्ञापन देकर शहर में महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी ऋषि दयानंद का चौक बनाने तथा उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की। 

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि गायत्री मंत्र के जाप से बुद्धि पुण्य कर्म को प्रेरित करती है। संस्कारो को बालक-बालिकाओं में प्रवाहित कीजिये, तभी सँस्कृति बचेगी। महापुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़े। विद्यार्थी स्वाध्याय अवश्य करें। द्वितीय सत्र में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि नौजवान सत्यार्थ प्रकाश पढ़े, उनका जीवन तेजस्वी बनेगा। समाज सुधार के लिए ऋषि दयानंद के बताए मार्ग पर चले। संस्कारों से ही जीवन महकता है। शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह ने कहा कि अच्छी परम्पराओं के निर्वाह करने से हमारी पीढ़ियां अच्छे मार्ग पर चलेगी। महर्षि दयानंद पंजाब में हमारे परिवार में आये, यज्ञ और यज्ञोपवीत किया था। जीवन निर्माण के लिए आर्य समाज से श्रेष्ठ कोई मंच नहीं है। स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती, स्वामी चंद्रदेव, स्वामी धर्मानन्द, स्वामी सत्यवेश, स्वामी शान्तनु, आचार्य दयदेव, प्रसन्न चौधरी आदि ने विचार रखे। यज्ञ की ब्रह्मा डॉ. प्रियंवदा वेद भारती रही। खुशी आर्य ने भजन सुनाया। संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने अतिथियों का सम्मान किया। डॉ. रविन्द्र सिंह, भूलेराम आर्य, उमादत्त शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, सहदेव सिंह आर्य, सत्य प्रकाश रेशू, ओपी पांचाल, डॉ. नीरज शास्त्री, डॉ. सतीश चौधरी, आदित्य आर्य, सत्यवीर आर्य आदि मौजूद रहे। 

-------------------------

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रभृत यज्ञ की पूर्णाहुति भगवतपीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमनंद महाराज सोमवार को करेंगे।   मुख्य अतिथि आयुष, खाद्यय एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...