सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

श्री राम कॉलेज में खेल सप्ताह प्रारंभ



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ का शुभारम्भ किया गया। आज शुरू हुए खेल सप्ताह के पहले दिन क्रिकेट, कैरम (महिला) और शतरंज (महिला/पुरूष) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शतरंज के महिला वर्ग के मुकाबले में बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को सीधी-सीधी 10 चालो में मात देकर जीत दर्ज की। जबकि शतरंज के पुरूष वर्ग का खिताब बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपने नाम किया। वहीं कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिताबी मुकाबला बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 

आज खेली गये शतरंज की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 15 मुकाबले खेले गये जिसमें बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को 10 चालो में मात देकर 2021 की महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। अपूर्वा ठाकुर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। जबकि बी0एस0सी बायोसाइंस की प्राची त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष मुकाबलों में बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता को जीतकर 2021 का खिताब अपने नाम किया। यश कपूर दूसरे स्थान पर रहे तथा बी0ए0एल0एल0बी के हरिओम त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं के खिताबी मुकाबले में बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बी0पी0एड की मुस्कान अरोडा द्वितीय स्थान पर रही। जबकि बी0पी0ई0एस की मनीषा रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के स्पोर्ट्स कैंपस में एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों की शुरूआत आज क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। जिसमें कुल 2 मुकाबले खेले गए। आज का पहला मुकाबला बेसिक साइंस और एम0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एम0सी0ए की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाये। जबकि बेसिक साइंस की टीम रनो ंका पीछा करते हुये 77 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एम0सी0ए ने 24 रन से जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बी0बी0ए एवं बी0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बी0सी0ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 8 ओवर में 71 रन बनाए। जबकि रनों का पीछा करने उतरी बी0बी0ए की टीम मात्र 46 रनों पर ही सिमट गई और यह मुकाबला बी0सी0ए ने 25 रनों से जीत लिया। 

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खेलों का देश के युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से जहां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है वहीं महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच भी प्राप्त होता है। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप और संदीप आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...