मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

रिटायर्ड डीएम के ठिकानों पर छापे में मिला करोड़ों का काला खजाना


 लखनऊ। रिटायर्ड आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी खनन घोटाले में सत्येंद्र सिंह के ठिकानों पर हुई छापेमारी सत्येंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। 2012 से 2014 के बीच कौशांबी का डीएम रहते हुए घोटाले का आरोप है। छापेमारी में 44 अचल संपत्तियों, 10 लाख रुपये नगद बरामद, 51 लाख रुपये की बैंक एफडी के मिले कागज़ात, 36 बैंक खाते सत्येंद्र सिंह और उसके परिवार के नाम पर लखनऊ  कानपुर, गाजियाबाद ,नई दिल्ली में के बैंकों में छह लॉकर्स की जानकारी मिली। 2.11 करोड़ रुपए के सोने ,चांदी के जेवर भी बरामद किये गये। पुरानी करेंसी के भी एक लाख रुपये लॉकर में मिले। लखनऊ आवास पर  सीबीआई की छापेमारी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...