रविवार, 21 फ़रवरी 2021

राकेश टिकैत की अपील फसल बर्बाद ना करें किसान


 नई दिल्ली । मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी में एक किसान द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किए जाने के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपनी फसल बर्बाद ना करने को कहा है. 

मुजफ्फरनगर की इस घटना की जानकारी होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान से अपील कि है कि वे ऐसा नहीं करें. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि किसान से अपील है कि ऐसा मत करें. यह करने ले लिए नहीं कहा गया था.

बता दें कि हरियाणा में हिसार के एक गांव में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार कह रही है किसान अब गेहूं की फसल की कटाई के लिए गांवों को वापस लौट जाएंगे.

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी, तो आपको अपनी एक फसल का बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको अपनी खड़ी फसल को जलाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...