शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही अंजू आठ महीने की बच्ची को गोद में लिये कर रही ड्यूटी

 


 शामली। सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां तैनात महिला सिपाही मां होने के साथ-साथ ड्यूटी का भी फर्ज निभा रही है। ये सिपाही अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लिये ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं। महिला सिपाही जहां मां की ममता का कर्तव्य निभा रही है तो वहीं देश के प्रति अपना फर्ज भी साथ-साथ अदा कर रही है। महिला सिपाही रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी करती हैं।सिपाही अंजू जहां अपनी 8 महीने की बच्ची की देख भाल कर रही है, वहीं, बढ़िया तरीके से ड्यूटी का फी फर्ज अदा कर रही है। इस दौरान वो किसी भी काम में अपने अधिकारियों को शिकायत का मौका भी नहीं देती हैं। हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायत आने पर वह बखूबी तरीके से उनका निस्तारण करा रही है। 

अंजू ने बताया कि उनके पति भी पुलिस में हैं। वो कहती हैं कि आज तक किसी भी मामले मैंने शिकायत का मौका नहीं दिया। मैं बड़ी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज अदा कर रही हूं। बेटी पैदा होने के बाद से ही वो दोनों काम साथ-साथ कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...