बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

सालासर बालाजी की रथयात्रा में झूम उठे भक्त


मुजफ्फरनगर । श्रीसालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने पर त्तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव पर बुधवार को विशाल श्रीबालाजी रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की चैयरमेन पर्सन अंजु अग्रवाल उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल, राजीव गुरुजी, सुनील अग्रवाल, केके डुप्लेक्स समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल द्वारा पंडित रवि के सानिध्य में विधि विधान के साथ किया गया।

शोभायात्रा में श्रीबालाजी के स्वर्णमय सुसज्जित रथ में श्री सालासर बालाजी महाराज विराजमान होकर साक्षात श्रद्धालु भक्तजनों को दर्शन देकर कतार्थ करते हुए निकले। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री बालाजी महाराज से अपनी अपनी मन्नते मांगी। शोभायात्रा में सबसे आगे बालाजी महाराज की ध्वजा घोड़े पर चल रही थी। इसके अलावा अने झाँकियों में श्री गणपति जी, गुरुजी मोहनदास, राधे कृष्णा, शिव पार्वती, श्री राम दरबार आदि सहित अनेकों डीजे व बैण्ड शामिल रहे। शोभायात्रा में पवन गोयल, डा. कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, कार्तिक गोयल, मयूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार सेवा में लगे रहे।

श्री बालाजी शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर रजवाहे पटरी से भोपा रोड़ , गॉंधी नगर मेन रोड, कूकडा़ मण्डी, बाबूराम गेट, मुनीम कालोनी, पटेल नगर, बडा़ डाकखाना, गऊशाला रोड़, बिंदल बाजार, पीठ बाजार से मित्तल मेडिकल, भोपा पुल, अंसारी रोड़, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी, टाऊन हाल रोड़ से गाँधी कालोनी होतें हुए द्वारिकापुरी, ग्राण्ड प्लाजा, पेट्रोल पंप के बराबर से लिंक रोड़ से हनुमान मंदिर-गाँधी कालोनी चौराहे से पचैंण्डा़ रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई। अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार सेवा में लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...