शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

बातें कुछ अनकही सी कार्यक्रम का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा “ओपन माइक“ थीम पर “बातें कुछ अनकही सी“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाक् कौशल और लेखन कौशल को विकसित करना रहा।  ओपन माइक कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार मोहित सैनी, द्वितीय पुरस्कार अर्जुमन फातमा एवं हुमेरा ने संयुक्त रूप से और तृतीय पुरस्कार सोनिया चैधरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट, श्रीराम काॅलेज, और डा0 विनीत शर्मा, डीन एकेडमिक्स, श्रीराम काॅलेज रहे।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन विषय सामग्री, उच्चारण, प्रस्तुति, आत्मविश्वास, चेहरे के भाव, आई कान्टैक्ट और बाॅडी लैंग्वेज आदि पैमाने पर मापते हुए पुरस्कार वितरित किए गए। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहित सैनी ने अपने जीवन में आने वाली परेशानियांे को साकारात्मक रूप से लेकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी कविता के माध्यम से प्रेरित किया। संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हुमैरा ने जहां एक ओर कविता के माध्यम से मां के चरित्र को बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया, वहीं दूसरी ओर अर्जुमन फातमा ने दिखावे की दुनिया का चित्रण कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया चैधरी ने स्टोरी टैलिंग के माध्यम से बताया कि किताबों ने किस तरह उनके व्यक्तित्व को एक नई पहचान दी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी के अंदर कोई न कोई हुनर छिपा हुआ है बस जरूरत है उनकी प्रतिभाओं को पहचानकर मंच प्रदान करने की। जिससे विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल, लेखन कौशल एवं वाक् कौशल को विकसित करने के साथ-साथ आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं व्यक्तित्व निर्माण रहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों ने ओपन माइक प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में काॅमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सी0ए डा0 सौरभ मित्तल, बी0बी0ए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी और कपिल धीमान रहे।कार्यक्रम का संचालन मौ0 शहज़ाद गौर, जिया त्यागी और बांधवी छाबड़ा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन और शिवानी गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...